नेपालगंज के निःशुल्क आँखा तथा कान शिविर में ५ सौ २५ लोग लभान्वित

नेपालगंज/(बाँके) पवन जायसवाल ।  बाँके जिला के नेपालगञ्ज में श्री १००८ हडिया बाबा आश्रम में आयोजन किया गया साधुसन्त, भक्तजन तथा सर्वसाधारणों के लिये गौरव स्मृति तथा वियोर सेल्फ फाउन्डेसनद्वारा निःशुल्क आँखा तथा कान शिविर में ५ सौ २५ लोग लभान्वित हुये हैं ।.

नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.४ में रहा गौरव स्मृति तथा वियोर सेल्फ फाउन्डेसनद्वारा हरेक वर्ष जसै इस वर्ष भी नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.६ में रहा श्री १००८ हडिया बाबा आश्रम में गौरव स्मृति तथा वियोर सेल्फ फाउन्डेसनद्वारा निःशुल्क आँखा तथा कान शिविर में साथै निःशुल्क दवाई भी वितरण किया गया था ।

नेपाल नेत्र ज्योति संघ बाँकेद्वारा सञ्चालित फत्तेवाल आँखा अस्पताल फुल्टेक्रा नेपालगञ्ज और ब्रिनोज कान स्वास्थ्य सामुदायिक सेवा नेपालगञ्ज फुल्टेक्रा की संयुक्त सहकार्य में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजन किया गया था ।

गौरव स्मृति तथा वियोर सेल्फ फाउन्डेसनद्वारा आयोजना किया गया निःशुल्क आँखा तथा कान शिविर में ५ सौ २५ लोगों मध्ये आँख की ओर ३ सौ ८० लोगों की जाँच की गई थी जिस मध्ये १९ लोगों को फत्तेबाल आँखा अस्पताल नेपालगञ्ज में रिफर किया गया है और कान की ओर १ सौ ४५ लोगों की चेक जाँच की गई थी जिस मध्ये १० लोगों को ब्रिनोज कान स्वास्थ्य सामुदायिक सेवा नेपालगञ्ज में रिफर किया गया है गौरव स्मृति तथा वियोर सेल्फ फाउन्डेसन के कोषाध्यक्ष बिजय कोरी ने जानकारी दी है ।

इसी तर वह शिविर में आँखा तर्फ फत्तेबाल आँखा अस्पताल के छन्छुलाल चौधरी, निशा गौतम, उमेर अहमद सादिक लगायत लोगों ने प्राविधिक में सहयोग किया था अइसे ही कान तर्फ ब्रिनोज कान स्वास्थ्य सामुदायिक सेवा नेपालगञ्ज के भिसन चौधरी, दामोदर चौधरी लगायत लोगों ने  प्राविधिक में सहयोग किये थे । गौरव स्मृति तथा वियोर सेल्फ फाउन्डेसन के अध्यक्ष मधु शाह, सचिव सुखराम ठाकुर, शिवम् गुप्ता, पाश्कल बिष्ट, शिवम् शाह लगायत लोगों की सक्रिय सहभागिता रही थीे । श्री १००८ हडिया बाबा मेलामा देश बिदेश के विभिन्न जगह साधु सन्त, भक्तजन तथा सर्वसाधारणों को हडिया बाबा मन्दिर परिसर में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की उद्देश्य से यह आँखा तथा कान की शिविर आयोजन किया गया समाजसेवी तथा गौरव स्मृति तथा वियोर सेल्फ फाउन्डेसन के संस्थापक प्रदीप शाह ने बताया उन्हों ने फाउण्डेशन स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्र में भी निःशुल्क नागरिकों को सेवा प्रदान करते आ रही है जैसे रक्तदान कार्यक्रम, सर्वसाधारणों को जलपान कराना, गरीब असहाय को विभिन्न प्रकार की सहयोग, रिक्सा प्रदान, सरसफाई लगायत की कार्यक्रम भी करते आ रही हैं बताया ।

वह शिविर में कान तथा आँख के ५ सौ २५ लोगों की आँख तथा कान की चेक जाँच की गई थी । जिस मध्ये कुछ लोगों को चश्मा और दवाई भी निःशुल्क वितरण किया गया था फाउण्डेशन के संस्थापक प्रदीप शाह ने जनाया है ।

Source : https://www.himalini.com/189511/22/23/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2583%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%2581%25e0%25a4%2596