बालेन एमाले के विरुद्ध परिचालित है – शंकर पोखरेल
काठमांडू, मंसिर ८ – नेकपा एमाले के महासचिव शंकर पोखरेल ने काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन शाह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे एमाले के विरुद्ध परिचालित हैं ।
शुक्रवार को दरबारमार्ग एमाले द्वारा आयोजन किए गए सभा के कारण गंदा हुआ है । जगह को अच्छी तरह से साफ नहीं किया गया है । यह कहते हुए महानगरपालिका ने एक लाख का जुर्माना किया था । इस जुर्माने के बाद ही महासचिव पोखरेल ने यह प्रतिक्रिया दी है ।
उनका कहना है कि आयोजक ने ही जगह को साफ सथूरा कर दिया था फिर भी जुर्माना का पर्चा क्यों भेजा गया । इससे ही साफ पता चलता है कि मेयर बालेन एमाले के विरुद्ध परिचालित है ।
‘काठमांडू महानगर के मेयर वालेन नेकपा(एमाले)के विरुद्ध परिचालित हैं यह बात आज के सभा के बाद सार्वजनिक किए गए जुर्माना पर्चा से जाना जा सकता है । पोखरेल ने सामाजिक सञ्जाल फेसबुक में लिखा है कि –‘कार्यक्रम समापन होने के बाद वहाँ की सफाई आयोजक की ओर से की जा चुकी थी । संकलन किए गए कूड़े कचरे को उठाने के लिए महानगर को गाडी भेजने के लिए अनुरोध भी किया गया था । अनुरोध को स्वीकार कर सहयोग करने के बदले में सफाई नहीं की गई है कहकर जुर्माना का पर्चा भेजने का प्रचार किया गया है मेयर के निर्देशन में ।’इससे क्या पता चलता है ? यही न मेयर एमाले के विरुद्ध परिचालित है । उन्होंने यह भी बताया कि जब जुर्माना का पर्चा सार्वजनिक किया गया हमारे लोग जगह की सफाई कर चुके थे ‘लेकिन मेयर का ध्यान सर सफाई में नहीं जुर्माना के स्टण्टबाजी में था ।