सड़क में शक्ति प्रदर्शन किसके विरोध में कर रहे हैं – प्रभु साह
काठमांडू, मंसिर ८ – आम जनता पार्टी आजपा के अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री प्रभु साह टिप्पणी करते हुए कहा है कि सड़क में मंच बनाकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अराजकता फैला रहे हैं । काठमांडू में प्रदर्शन के साथ ही अतिव्यस्त दरबारमार्ग में सभा कर प्रधानमंत्री ओली ने अराजकता फैलाया है । उन्होंने कहा कि यह समझ में ही नहीं आ रहा है किसी को कि आखिर सड़क में शक्ति प्रदर्शन वो किसके विरोध में कर रहे है ?
आजपा केन्द्रीय कार्यालय कोटेश्वर में आज सञ्चारकर्मियों से बातचीत करते हुए अध्यक्ष साह ने प्रधानमंत्री ओली से प्रश्न करते कहा कि ‘ क्या सड़क सभा करने के लिए है ’ उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि सरकार का नेतृत्व कर रहे नेकपा एमाले के अध्यक्ष प्रधानमन्त्री ओली सत्ता में हैं और सड़क में शक्ति प्रदर्शन किसके विरोध में कर रहे हैं ?
आजपा अध्यक्ष साह ने ‘एमाले का यह सड़क प्रदर्शन किसके विरोध मैं है ? सत्ता में रहकर किसे दिखाने के लिए प्रधानमंत्रीजी प्रदर्शन कर रहे हैं ? कही ऐसा तो नहीं हैं कि ये प्रदर्शन कांग्रेस को दिखाने के लिए है या फिर पडोसियों को दिखाने के लिए किया है ? कि विपक्षियों को डराने के लिए प्रधानमंत्रीजी ने ये सड़क प्रदर्शन की या फिर बेमौसमी बाजा ही है ।’