कर्णाली स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान के दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे प्रधानमंत्री
काठमांडू, कार्तिक २८ – कर्णाली स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान के प्रथम दीक्षान्त समारोह बुधबार (आज) होने जा रहा है । आज समारोह में जनस्वास्थ्य, नर्सिङ और चिकित्सा शास्त्र विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर तह में अध्ययन करने वाले ५८ विद्यार्थियों को दीक्षित करने का कार्यक्रम है ।
दीक्षान्त समारोह में कुलपति तथा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, स्वास्थ्य तथा जनसंख्यामंत्री प्रदीप पौडेल, चिकित्सा शिक्षा आयोग के उपाध्यक्ष प्राध्यापक डा.अञ्जनीकुमार झा आदि की सहभागिता होगी ।
इसी तरह अमेरिका स्थित हार्डवेयर मेडिकल कॉलेज सेन्टर फॉर प्राइमरी केयर और सिस्टम स्ट्रेन्थेनिङ के निर्देशक क्रिस्टिन मसेङ्गर भी कार्यक्रम में सहभागी होंगे । ये जानकारी प्रतिष्ठान के शिक्षाध्यक्ष डा.डबलबहादुर धामी ने दी है ।
उन्होंने कहा कि ‘स्नातक की ओर बीपीएच में ३८, एमबीबीएस १३ और स्नातकोत्तर की ओर एमडीजीपी में तीन, एमडी एनेस्थेसिया में एक और एमडी पेडियाट्रिक्स में एक ५८ विद्यार्थी दीक्षित होने योग्य हैं । प्रशासकीय अधिकृत अमृतबहादुर भण्डारी ने कहा कि कर्णाली स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान ने स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य शिक्षा और अनुसन्धान के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है ।
दीक्षान्त समारोह के बाद सिनेट बैठक में प्रतिष्ठान के भावी योजना और गतिविधि के बारे में भी चर्चा की जाएगी । दीक्षान्त समारोह में भाग लेने के बाद प्रधानमन्त्री ओली प्रतिष्ठान के शैक्षिक भवन का उद्घाटन भी करेंगे ।
इससे पहले यह सामारोह भादव २३ गते को होने वाला था । दीक्षान्त में प्रधानमन्त्री ओली के नहीं आने के कारण से इसे रोका गया था ।