जनकपुरधाम में शांति पूर्ण ढंग से दशहरा पर्व संपन्न


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । शांति पूर्ण तरीके से जनकपुरधाम में दशहरा पर्व संपन्न हो गया। जनकपुरधाम के राजदेवी शक्तिपीठ पीठ,बौद्धि माई, अमरखाना,पिड़रिया माई, फूलेश्वरी माई शक्तिपीठ तथा रामानंद चौक, भंवरपुरा चौंक, विद्यापति चौक पर देवी दुर्गा में भव्यता के साथ पूजा संपन्न हुयी। इसवार राज देवी मंदिर में 14हजार 5वकरे की बलि प्रदान की गयी। राज देवी मंदिर का जिम्मा महावीर युवा कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता की टीम तथा राम युवा कमिटी के अध्यक्ष सरोज कुमार साह की टीम ने पूरी मुस्तैदी से जिम्मेवारी निभाई। जिला प्रशासन ने सुरक्षा का चाक चौबंद। व्यवस्था की थी वहीं जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने भी नगर की सफाई के लिए स्वयं मोनेटरिंग की। शनिवार को धनुष सागर के तट पर राबण बध किया गया।राबण के पुतला में जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने आग लगायी। दशहरा के अवसर पर जनकपुर
के गोपाल धर्मशाला में सस्ता बाजार का आयोजन किया गया था। जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित सस्ता बाजार का उद्घाटन के प्रमुख अतिथि मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह थे।

Source : https://www.himalini.com/187346/16/13/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d-2