जनकपुरधाम से अयोध्या केलिए प्रभु श्री राम का तिलक शनिवार को प्रस्थान करेगी
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। प्रभु श्री राम के ससुराल से शनिवार को 251लोगो के साथ 501भार(नेत)के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी। जनकपुरधाम से जलेश्वर, मौलापुर गढी माई,मौलापुर होते हुए देर शाम वीरगंज पहुंचेगी। फिर 17नवंबर को देर रात तक अयोध्याधाम पहुंचेगी। 18नबंवर को अयोध्या के राम लला मंदिर में तिलकोत्सव आयोजित किया जाएगा। तिलकोत्सव में मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह, जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव, मधेश प्रदेश के शिक्षा तथा संस्कृति मंत्री रानी शर्मा, जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह, जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी सहित कई लोग तिलकोत्सव में साथ रहेंगे। प्रभु श्री राम के साथ चारों भाइयों,तीनों रानियों को लिए बस्त्र, प्रभु राम के लिए आभूषण के साथ मखान,दही चूड़ा,खीर पुड़ी, खजुरी,पुरकिया, खाजा, लड्डू,केला,सेव, संतरा, सहित अन्य फल, सूखा मेवा सहित अन्य मिठाईयां शामिल हैं। तिलकोत्सव लेकर जनकपुरवासी काफी उत्साहित हैं।लोग प्रभु श्री राम के तिलकोत्सव के तरह तरह के सामग्री जानकी मंदिर पहुंचा रहे हैं।