जाकिर नाइक की पाकिस्तान में हुई किरकिरी, कहा ऐसे अनपढ़ लोगों को इनवाइट न करें

काठमान्डु 10अक्टुबर

इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक ने अपने साथ पाकिस्तान ले गए 500 किलो सामान पर पाकिस्तान एयरलाइन्स (पीआईए) द्वारा किराए में केवल 50% की छूट मिलने पर एयरलाइंस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने अपनी नाराजगी पाकिस्तान में एक लेक्चर के दौरान जाहिर कर दी. लालच में फंसे जाकिर नाइक ने पाकिस्तान सरकार के मेहमान होने का ठप्पा बताते हुए पाकिस्तान की ही बुराई कर दी. लालच में जाकिर नाइक ने यह भी कह दिया कि भारत में तो उनका सामान मुफ्त लाने ले जाने दिया जाता है और वह सामान कभी-कभी तो 1000 किलो से भी ज्यादा होता है.

जाकिर नाइक का लालच उसे पाकिस्तान में ले डूबा. उनके द्वारा दिए गए इस बयान की पाकिस्तान में जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर भड़ास निकाली जा रही है. यहां तक की इसके लिए पाकिस्तान सरकार को भी नहीं बख्शा जा रहा है. पाकिस्तान के नागरिकों द्वारा कहा जा रहा है कि सरकार का जाकिर नाइक को बतौर मेहमान बुलाना एकदम गलत निर्णय था और उन्हें वापस भेजा जाना चाहिए.

सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए पाकिस्तान के नागरिक ने लिखा है कि जाकिर नाइक. पीआईए ने आपको मुफ्त में 500 किलो अतिरिक्त वजन लाने की इजाजत नहीं दी, तो आप पाकिस्तान में खड़े होकर पाकिस्तान की बुराई और भारत की तारीफों के पुल बांध रहे हैं? खुलेआम पाकिस्तानियों का मज़ाक उड़ा रहे हैं. पहले ये बताइए कि क्या एक धार्मिक विद्वान को इस बात का एहसास नहीं है कि उसे पांच सौ किलो अतिरिक्त वजन नहीं लाना चाहिए. हमने आपको अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. 500 किलोग्राम से अधिक वजन नहीं. आप मेहमान हैं. हमारे सिर आँखों पर हैं, लेकिन आपको मेहमान भी बनना है और अपना लालच भी जाहिर करना है.

पाकिस्तान में सोशल मीडिया यूजर्स ने भगोड़े जाकिर नाइक को यह कहते हुए ट्रोल किया कि “उसे किसने न्योता दिया? कृपया, अगली बार ऐसे अनपढ़ लोगों को इनवाइट न करें.” यहां तक की पाकिस्तान के कई पत्रकारों तथा अन्य लोगों ने भी जाकिर नाइक की उनके इस बयान पर जमकर आलोचना की है. अब पाकिस्तान के सरकारी अधिकारियों को भी लगने लगा है कि कहीं उन्हें जाकिर नाइक को अपना सरकारी मेहमान बनाना भारी तो नहीं पड़ जाएगा क्योंकि जाकिर नाइक इस महीने के आखिर तक पाकिस्तान में रहने वाले हैं.

Source : https://www.himalini.com/187134/07/10/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25ae