त्रिकोणात्मक टी–२० – नेपाल ने ओमान को ५६ रन से किया पराजित

काठमांडू असोज १७ – कनाडा में हो रहे त्रिकोणात्मक टी–२० सीरीज में नेपाल ने ओमान को पराजित कर दिया है । कनाडा के किंग सिटी में बुधवार की रात हुए खेल में नेपाल ने ५६ रनों से जीत हासिल की । नेपाल द्वारा दिए गए १५८ रन का पीछा करते हुए ओमान की टीम १९ दशमलव पाँच ओवर में १०१ रन बनाकर ऑलआउट हो गई । ओमान के जिसान मकसुद ने ३५ और अकिब इलियास ने २२ रन बनाए ।
इससे पहले नेपाल ने सात विकेट खोकर १५७ रन बनाए । कप्तान रोहित पौडेल के उत्कृष्ट प्रदर्शन में नेपाल ने त्रिकोणात्मक टी–२०आई सीरीज में ओमान को ५६ रन से पराजित किया ।

नेपाल के कुशल भुर्तेल ने तीन, रोहित पौडेल और सन्दीप लामिछाने ने २–२ विकेट लिए ।
टॉस हारकर नेपाल ने पहले बैटिंग करते हुए २० ओवर में सात विकेट खोकर १५७ रन बनाए । नेपाल की जीत में कप्तान रोहित पौडेल ने ४४ बॉल में दो चौका और चार छक्के सहित ५६ रन का योगदान दिया । ओपनर अनिल साह ११, आसिफ शेख १६, देव खनाल १८, दीपेन्द्रसिंह ऐरी एक, गुल्सन झा दो और कुशल भुर्तेल ११ रन में आउट हुए थे ।

Source : https://www.himalini.com/186543/15/03/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a3%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2580-%25e0%25a5%25a8%25e0%25a5%25a6-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25aa