नेपाली नोट छापने का ठेका चीनी कंपनी को मिला
काठमांडू, असोज २३ – नेपाल राष्ट्र बैंक ने नोट छपाई की जिम्मेदारी चीनी कम्पनी एमएस चाइना बैंक नोट प्रिंटिंङग एन्ड मिंटिंग कॉर्पोरेशन को दी है ।
राष्ट्र बैंक ने १० रुपये दर के ३ अरब ४० करोड़ रुपये बराबर के नोट छपाई का काम उक्त कम्पनी को दिया है ।
इससे पहले बैंक ने विदेशी नोट छपाई करन के लिए कम्पनियों को बोलपत्र आह्वान किया था । प्रतिस्पर्धा के आधार में उक्त कम्पनी को नोट छपाई की जिम्मेदारी मिली है । ये जानकारी राष्ट्र बैंक ने दी है । अमेरिकी डॉलर में इस ठेका की कुल लागत ७१ लाख अमेरिकी डॉलर है ।