बाढ़ के कारण मधेश प्रदेश में रु.80 करोड 45 लाख से अधिक की क्षति
हाल ही में आई बाढ़ के कारण मधेश प्रदेश में रु.80 करोड 45 लाख से अधिक की क्षति हुई है.
मधेश प्रदेश के ऊर्जा, सिंचाई एवं जल आपूर्ति मंत्रालय के सचिव जक्की अहमद अंसारी के मुताबिक, बागमती, लालबकैया, झाझ, लमहा और गुजरा नदियों की बाढ़ से रौतहट में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. यह क्षति 19 करोड 50 करोड़ रुपये से अधिक है ।
सप्तरी के बलान, त्रियुगा, महुली की बाढ़ से 12 करोड 80 और धनुषा के रातू, चरनाथ, कमला, जल्लाद, औरही, खरे और वदाहरी की बाढ़ से नौ करोड 50 लाख का नुकसान हुआ है।वहीं, सर्लाही में बागमती, लखनेही समेत अन्य नदियों की बाढ़ से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
राज्य सरकार ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त संरचनाओं के रखरखाव के लिए आठ रुपये जारी किए हैं।