बेल्जियम के राजदूत के लिए सेवा लम्साल के नाम की मंजूरी

काठमांडू, कार्तिक १४ – संसदीय सुनवाई समिति ने बेल्जियम के राजदूत के रुप में सेवा लम्साल के नाम की सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है । परराष्ट्र सचिव रही लम्साल अब बेल्जियम की राजदूत के साथ ही यूरोपीय यूनियन के लिए नेपाल के प्रतिनिधि के रुप में काम करेंगी ।
संसदीय सुनवाई समिति की बुधवार को हुई बैठक में लम्साल ने अपने अनुभव और कार्ययोजना प्रस्तुत की  । इसके बाद ही समिति ने उनके नाम पर सर्वसम्मति से मंजूरी दी है । लम्साल ने कहा कि वह नेपाल के संक्रमणकालीन न्याय सम्बन्ध को लेकर बेल्जियम के साथ ही यूरोपीयली देशों में प्रचार प्रसार करेंगी ।
नेपाल के संक्रमणकालीन न्याय के सम्बन्ध में यूरोपीय देशों में प्रचार प्रसार की आवश्यकता है । इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं इन बातों को प्राथमिकता में रखूँगी । उन्होंने कहा कि नेपाल के संक्रमणकालीन न्याय सफलता की कथा का प्रचारप्रसार और प्रवर्द्धन करुँगी ।

Source : https://www.himalini.com/188252/13/30/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%258f