सहकारी प्रकरण में रवि लामिछाने पर यदि कारवाई हुई तो वो ‘डिस्टर्ब’ नहीं करेंगे – प्रचण्ड

काठमांडू, असोज २३ – माओवादी अध्यक्ष तथा पूर्वप्रधानममन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने कहा है कि सहकारी प्रकरण में रवि लामिछाने पर यदि कारवाई हुई तो वो ‘डिस्टर्ब’ नहीं करेंगे ।
बुधवार की सुबह संपादकों के साथ बात करते हुए प्रचण्ड ने कहा कि – ‘‘संसदीय विशेष जाँच समिति ने सहकारी में रवि को गोरखा मीडिया के साथ जोड़ कर कुछ प्रश्न उठाए हैं । सरकार कारवाई करती है तो हम ‘डिस्टर्ब’ करनेवाले नहीं है । लेकिन हमारा मानना है कि नवजात पार्टी का अपमान या तिरस्कार नहीं किया जाना चाहिए ।
लामिछाने प्रचण्ड नेतृत्व सरकार में उपप्रधान तथा गृहमंत्री थे । जाँच पूर्व की परिस्थिति का उल्लेख करते हुए प्रचण्ड ने कहा ‘‘बहुत जगह से यह टिका टिप्पणी भी आई कि उस समय मैंने रवि को बचाय । लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है ।’’
उन्होंने बताया कि एमाले संसदीय जाँच समिति के गठन के विरुद्ध है । प्रचण्ड के नेतृत्व वाली सरकार में एमाले को एक प्रमुख घटक के रूप में शामिल किया गया था । प्रचण्ड ने कहा कि ‘‘केपी शर्मा ओली तो जाँच समिति नहीं बनने के अड़ान में थे । वरन रवि जी ही तुरंत जाँच समिति बनाने के पक्ष में थे । क्योंकि जाँच समिति न बनाने से उनकी बदनामी हो रही थी ।

Source : https://www.himalini.com/187061/14/09/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae