आयोग का निर्णय कानून के खिलाफ है – जसपा

काठमांडू, वैशाद २६ – पार्टी विभाजन के विरुद्ध अदालत जाने की तैयारी कर रही हैं जसपा । साथ ही जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) नेपाल के केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक भी आज बुलाई गई है ।
पार्टी केन्द्रीय कार्यालय बालकुमारी ललितपुर में हुए बैठक ने पार्टी विभाजन के विरुद्ध अदालत जाने की औपचारिक निर्णय की है । यह जानकारी प्रवक्ता मनिष सुमन ने दी है ।
अशोक राई के नेतृत्व में सात सांसद अलग हुए थे । अलग होने के उन्होंने एक नई पार्टी जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) नामक पार्टी सोमवार को निर्वाचन आयोग में दर्ता करवाई थी । लेकिन जसपा नेपाल का तर्क है कि संसद का अधिवेशन आह्वान हो चुका है, दल विभाजन सम्बन्धी अध्यादेश खारीज कर दिया गया है । ऐसी अवस्था में आयोग का निर्णय कानून के खिलाफ है ।
मंगलवार को हुई शीर्ष नेताओं की अनौपचारिक बैठक ने दल विभाजन विरुद्ध कानूनी उपचार खोजने का निर्णय लिया था । इसी निर्णय को आज केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक कर औपचारिकता पूरी की जाएगी । ‘बैठक में पिछले समय में विकसित घटनाक्रम की समीक्षा करते हुए इसकी कानूनी उपचार के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा । प्रवक्ता सुमन ने जानकारी दी है कि – ‘बैठक के बाद पत्रकार सम्मेलन कर आधिकारिक धारणा सार्वजनिक की जाएगी ।पत्रकार सम्मेलन सुबह साढे ११ बजे पार्टी केन्द्रीय कार्यालय बालकुमारी में ही की जाएगी ।

 

Source : https://www.himalini.com/178869/08/08/05/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a3%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25bf