कर्णाली के मुख्यमन्त्री ने प्राप्त किया विश्वास मत

काठमांडू, वैशाख १३– कर्णाली प्रदेश के मुख्यमन्त्री यामलाल कँडेल ने विश्वास मत प्राप्त कर लिया है ।
आज (गुरुवार)प्रदेश सभा में कँडेल ने २३ मत प्राप्त किया है । कुल ४० सदस्यीय प्रदेश सभा में आज ३६ सांसद उपस्थित थे । जिसमें से विश्वास मत के पक्ष में २३, विपक्ष में १२ और १ मत तटस्थ में डाला गया ।
कर्णाली प्रदेश सभा में नेपाली कांग्रेस के १४, नेकपा माओवादी केन्द्र के १३, नेकपा एमाले के १० सांसद हैं । कांग्रेस के एक सांसद निलम्बन में हैं ।
इसी तरह राप्रपा, एकीकृत समाजवादी के एक–एक और स्वतन्त्र से एक सांसद हैं । आज की बैठक में कांग्रेस के तीन सांसद् उपस्थित नहीं हुए । राप्रपा तटस्थ रही । प्रदेश सभा में बहुमत के लिए २१ मत आवश्यक थी । नेकपा एमाले के नेता कँडेल को प्रदेश प्रमुख तिलक परियार ने चैत २७ गते कर्णाली प्रदेश के मुख्यमन्त्री में नियुक्त किया गया था ।
कँडेल कर्णाली के चौथे मुख्यमन्त्री हैं । मख्यमन्त्री कँडेल ने बुधवार को नेकपा माओवादी केन्द्र के रणसिंह परियार को विना विभागीय मन्त्री नियुक्त किया है ।
मुख्यमन्त्री में नियुक्त १७ दिन होने के बाद भी कँडेल ने अभी तक मन्त्रि परिषद को पूर्णता नहीं दिया जा सका है । कँडेल विश्वास मत लेने के बाद ही मन्त्रि परिषद को पूर्णता देने की तैयारी में हैं ।

Source : https://www.himalini.com/178206/18/25/04/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a3%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580