चीन दौरे से पहले प्रधानमंत्री ओली और विदेश मंत्री देउवा को,अंतरराष्ट्रीय संबंध समिति ने बुलाया

काठमांडू, 15 नवंबर

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और विदेश मंत्री डॉ. आरजू देउवा को प्रस्तावित चीन दौरे से पहले सरकार की आधिकारिक धारणा जानने के लिए संसद की अंतरराष्ट्रीय संबंध समिति ने तलब किया है। चीन के साथ बेल्ट एंड रोड समझौते के कार्यान्वयन की चर्चा के बीच संसदीय समिति ने दोनों को बुलाया है।

संसद की अंतरराष्ट्रीय संबंध समिति के चेयरपर्सन राजकिशोर यादव ने बताया कि चीन भ्रमण पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री ओली और विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा को पत्र भेज कर समिति की अगली बैठक में 17 नवंबर को उपस्थित होने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि चीन भ्रमण के दौरान वहां उठाए जाने वाले मुद्दे जानने के लिए दोनों को बुलाया गया है। यादव के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से चीन के साथ बीआरआई के कार्यान्वयन समझौता की लगातार खबरें प्रकाशित की जा रही है, उसको लेकर समिति प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से सवाल-जवाब करेगी।

उन्होंने कहा कि बीआरआई जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सरकार अकेले कोई निर्णय नहीं कर सकती है और उसके लिए उनको संसद को जवाब देना चाहिए। चूंकि इस समय सदन नहीं चल रहा है, इसलिए संसदीय समिति की जिम्मेदारी बनती है कि वो सरकार से इस बारे में जवाब तलब करे। रविवार को होने वाली संसदीय समिति की बैठक में सभी सदस्यों को उपस्थित रहने को किया गया है।

Source : https://www.himalini.com/189005/08/15/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258c%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582