चुनाव को लेकर भारत -नेपाल सीमा 48घंटे के लिए सील


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । भारत के विहार प्रांत के मधुबनी जिला के झंझारपुर लोक सभा में तृतीय चरण के मतदान 7मई को हैं। चुनाव को देखते हुए धनुषा जिला प्रशासन ने 48घंटे के लिए जटही सीमा को सील करने की घोषणा की हैं।4मई की रात 12बजे से 7मई की रात 12वजे तक सीमा बंद रहेगी।इस दौरान किसी प्रकार के बाहन तथा आम नागरिकों को आवाजाही पर रोक रहेगा। चुनाव को देखते हुए जटही सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। भारत सीमा पर तैनात एस.एस.वी.तथा नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र बल वाहन तथा आम नागरिक को सघन जांच कर रही है। दोनों देशों के सशस्त्र बल आधार कार्ड, नेपाली नागरिकता , पासपोर्ट दिखाने के बाद सीमा पार करने की अनुमति दे रहे हैं।

Source : https://www.himalini.com/178690/19/04/05/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25b8