चेपाङ बालबालिका के लिए एक नमूना आवासीय विद्यालय भवन के निर्माण में लगे हैं रवि लामिछाने

काठमांडू, असोज १९ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) के सभापति रवि लामिछाने अभी चेपाङ बालबालिका के लिए एक नमूना आवासीय विद्यालय भवन के निर्माण में लगे हैं ।
चितवन निर्वाचन क्षेत्र नं २ के अन्तर्गत इच्छाकामना गाँवपालिका–५ मुग्लिन में आयोजित सार्वजनिक सुनवाई कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विभिन्न समस्याओं के बावजूद अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए वो काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि मैं अपने कर्तव्य को नहीं भूला हूँ ।
सभापति लामिछाने ने यह भी कहा कि निर्वाचन के समय में जो भी वादा किया था उन सभी काम को करने में वो अपनी सम्पूर्ण क्षमता लगा देंगे । उन्होंने बताया कि अभी वो इच्छाकामना में चेपाङ बालबालिका की शिक्षा के लिए आवासीय नमूना विद्यालय भवन निर्माण करने में लगे हैं ।
सभापति लामिछाने ने कहा कि “चेपाङ बालबालिका के लिए एक नमूना आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण कर सञ्चालन करने की तैयारी में हूँ, उन्होंने यह भी बताया कि अगर सरकारी स्रोत से काम नहीं हुआ तो अन्य स्रोत जुटाकर विद्यालय निर्माण करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ ।”,
कार्यक्रम में ग्रामीण सड़क, सञ्चार, शिक्षा, ट्राफिक व्यवस्थापन आदि के क्षेत्रों में जो समस्या है उसके बारे में लोगों ने शिकायत भी की, और कुछ ने सभापति लामिछाने से सहकारी प्रकरण के बारे में भी जिज्ञासा रखी ।

Source : https://www.himalini.com/186701/12/05/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2599-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%258f-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%2595