दाहाल और थाईलैंड के सीनेट अध्यक्ष मोङकोल सुरसज्जा के बीच द्विपक्षीय मुलाकात
काठमांडू, असोज ३० – राष्ट्रीय सभा अध्यक्ष नारायण प्रसाद दाहाल और थाईलैंड के सीनेट अध्यक्ष मोङकोल सुरसज्जा के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई है ।
अन्तर–व्यवस्थापिका संघ के महासभा में भाग लेने जनेवा पहुँचे सुरसज्जा सहित की थाई संसदीय टीम और दाहाल नेतृत्व के नेपाली संसदीय टीम के बीच मुलाकात हुई है ।
इस मुलाकात में दोनों देश बीच के सम्बन्ध, आपसी हित के साथ ही आगामी दिनों में किए जा सकने वाले सहकार्य तथा सहयोग के बारे में चर्चा हुई । इस अवसर पर राष्ट्रीय सभा अध्यक्ष दाहाल ने नेपाल और थाईलैंड बीच के कूटनीतिक सम्बन्ध मैत्रीपूर्ण है की चर्चा करते कहा कि लुम्बिनी, गौतम बुद्ध और बौद्ध धर्म ने नेपाल और थाईलैंड के जनता के बीच मजबूत संबंध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
थाई पर्यटक के लिए भगवान् बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी महत्त्वपूर्ण धार्मिक एवम् पर्यटकीय गन्तव्य के रूप में सदैव रही है । अध्यक्ष दाहाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि थाई सरकार ने उद्यान में थाई शैली का बिहार निर्माण कर थाई पर्यटक को नेपाल में प्रवेश करने में मदद की है ।
इस अवसर पर थाईलैंड सीनेट के अध्यक्ष सुरसज्जा ने कहा कि वे नेपाली संसदीय टीम के साथ मुलाकात और सम्मान से बहुत खुश हैं । उन्होंने कहा कि इस तरह की मुलाकात और चर्चा से द्विपक्षीय संबंध को बढ़ाने में सहयोग मिलेगी ।
उन्होंने यह भी कहा कि बहुसंख््यक थाई जनता बौद्ध धर्म को मानती है । अध्यक्ष सुरसज्जा ने कहा कि वह भी बुद्ध जन्मभूमि नेपाल आना चाहते हैं । नेपाल उनके सपनों का गंतव्य है ।