धितोपत्र बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अर्थ सह–सचिव शाक्य को दी गई

काठमांडू, १६ अप्रील । नेपाल धितोपत्र बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अर्थ मन्त्रालय के सहसचिव रितेशकुमार शाक्य को दी गई है । अर्थ मन्त्रालय ने तत्काल के लिए शाक्य को यह जिम्मेदारी दी है । अर्थ मन्त्रालय की ओर शाक्य बोर्ड संचालक समिति सदस्य हैं ।
धितोपत्र संबंधी ऐन २०६३ की दफा ७ में संशोधन होने के बाद शाक्य को यह जिम्मेदारी मिली है । संशोधित व्यवस्था में उल्लेख है कि धिातोपत्र बोर्ड अध्यक्ष पद रिक्त हो जाता है तो मन्त्रालय की ओर से जो बोर्ड में प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्हीं को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाती है । इसी व्यवस्था के अन्तर्गत शाक्य को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है । इससे पहले सरकार ने बोर्ड के कार्यकारी निर्देशक नवराज अधिकारी को निमित्त अध्यक्ष बनाया था ।

Source : https://www.himalini.com/177768/16/16/04/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a1-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d