नेपाली युवाओं के सपने को साकार करें –राष्ट्रपति पौडेल
काठमांडू,कार्तिक २४ – राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने कहा है कि देश की सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक विकास करने में सरकार और राजनीतिक दलों को असफल नहीं होना चाहिए । उन्हें नेपाल की युवा जो सपना देख रहे हैं उन्हें पूरा करने में लगना चाहिए ।
शनिवार काठमांडू में गणेशमान सिंह के ११० वेँ जन्मजयन्ती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि संघीय लोकतान्त्रिक गणतन्त्रात्मक शासन प्रणाली के नीव पर देश की सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक विकास करने में सरकार और राजनीतिक दलों से किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि “नेपाली युवाओं की जो इच्छा है कि हम अपने देश में ही रहकर अपने भाग्य और भविष्य को सुनिश्चित करें । उनकी इस सुखद् इच्छा, उनके इस सपने को पूरा करने में ही सरकार को लगना चाहिए । साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि नेपाली युवाओं के इस सपना को साकार करने और ये बातें इसी व्यवस्था में सम्भव है । यह कहकर जनता में भरोसा जगाना ही अभी की सबसे बड़ी आवश्यकता है,” ।
राष्ट्रपति पौडेल ने कहा कि देश में जो अभी भ्रष्टाचार, विकृति और विसंगति फैली हुई है उसे हटाना बहुत जरुरी है । उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि अवसर से वंचित तथा पिछड़े जनता की आवाज और असन्तुष्टि को सुनकर उन्हें केन्द्र में रखकर सरकार को नीति एवं कार्यक्रम बनाना चाहिए ।