पैसे का सदुपयोग किया जाना चाहिए – प्रधानमंत्री ओली

काठमांडू, असोज २४ – प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि पैसे से उद्यमशीलता और नई सोच पैदा की जा सकती है । इसलिए पैसे का सदुपयोग किया जाना चाहिए ।
बुधवार काठमांडू के बुढ़ानीलकण्ठ स्थित होटल होलिडे इन रिसोर्ट का उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह बातें कही हैं । उन्होंने कहा कि पैसे से उद्यमशीलता, नई सोच पैदा की जा सकती है । प्रधानमंत्री ओली के अनुसार नए जगह में यदि आप निवेश करते हैं तो यहाँ पैसे का सही इस्तमाल हो सकता है ।
उन्होंने कहा कि ‘हमें पैसे का सदुपयोग करना चाहिए । पैसे से उद्यमशीलता, नई सोच पैदा करनी चाहिए । हमेशा नए जगहों में निवेश करना चाहिए ।ऐसा नहीं है कि बस पैसा आपके पास हो तो ही आप अच्छा काम कर सकेंगे बहुत लोगों के पास पैसा होता है और वो कैसिनो में जाकर अपना पैसा बरबाद करते हैं । इसलिए कोई जरुरी नहीं है कि पैसा है तो कोई अच्छा ही काम करेंगे ।  ये बहुत बड़ी सच्चाई है कि पैसा यदि कम भी है और आप सोच समझकर निवेश कर रहे हैं तो आप अच्छा काम कर सकते हैं ।

 

Source : https://www.himalini.com/187148/12/10/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be