प्रधानमंत्री ने नेपाल टेलिकम से गुणस्तरीय सेवा प्रवाह करने का निर्देश दिया
काठमांडू, कार्तिक १४ – प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाल दूरसंचार कम्पनी लिमिटेड (नेपाल टेलिकम) को गुणस्तरीय सेवा प्रवाह करने का निर्देशन दिया है ।
प्रधानमंत्री दैवी प्रकोप उद्धार कोष में दाखिला हुए सहायता रकम के बारे में जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय पहुँचे टेलिकम की टीम को प्रधानमंत्री ने नेपाल टेलिकम राष्ट्र के सम्पत्ति है और जनता को सेवा देने के सवाल में किसी तरह कमजोरी नहीं करने निर्देशन दिया है ।
उन्होंने उपकरण और प्रविधि के लिए सहयोग आवश्यक पड़ने पर सरकार द्वारा सहयोग करने का आश्वासन देते हुए संस्था के साख उच्च रखने आग्रह किया ।
इस अवसर में संचार तथा सूचना प्रविधिमंत्री पृथ्वीसुब्बा गुरुङ रसञ्चार तथा सूचना प्रविधि मन्त्रालय के सचिव राधिका अर्याल भी शामिल थी ।
टेलिकम के प्रबन्ध निर्देशक सङ्गीता अर्याल ने एक करोड़ दो लाख ७० हजार कोष में देने की जानकारी दी ।