बीएलए का चीन को डर, अपने नागरिकों एवं इंजीनियरों को वापस बुलाया
पाकिस्तान में कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रविवार की रात बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने चीनी नागरिकों पर बड़ा आत्मघाती हमला किया। इस हमले में दो चीनी नागरिक समेत तीन की जान गई। वहीं 17 अन्य लोग घायल हैं। इस बीच चीन ने अपने नागरिकों से पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने की अपील की।
पाकिस्तान में स्थित चीनी दूतावास ने सोमवार को एक एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया कि पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करें। चीनी नागरिक खासकर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा की यात्रा करने से बचें। पिछले दिनों इन प्रांतों में चीनी नागरिकों और परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमलों को अंजाम दिया गया है। इसी बीच चीन ने पाकिस्तान में रहने वाले अपने 400 नागरिकों को वापस बुला लिया है। जानकारी के मुताबिक बलूचिस्तान से 250 और गिलगिट बाल्टिस्तान से 150 चीनी इंजीनियर अपने वतन लौट चुके हैं।चीन ने पाकिस्तान सरकार पर हमलावरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का दबाव बनाया। उधर, पाकिस्तान ने चीनी नागरिकों की सुरक्षा की प्रतिबद्धता को दोहराया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि चीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
बीएलए बलूचिस्तान और सिंध में लगातार चीनी नागरिकों को अपना निशाना बना रहा है। इससे पहले भी यह अलगाववादी संगठन कई हमलों को अंजाम दे चुका है। बीएलए साल 2018 में कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास पर घातक हमला भी कर चुका है।