मंत्री दीपक खड्का ने मंत्रालय के सफाई में सक्रिय हो कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया
काठमांडू, असोज १९ – ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिंचाई मंत्री दीपक खड्का को मन्त्रालय के कचरा व्यवस्थापन की जिम्मेदारी दी गई है ।
उन्होंने शुक्रवार मन्त्रालय परिसर के भीतर स्वयं सफाई कर कर्मचारियों को हौसला प्रदान किया । उन्होंने सफाई करने के क्रम में मंत्रालय, मंत्रालय अन्तर्गत आने वाले सभी कार्यालय को साफ रखने का भी आग्रह किया ।
मंत्री खड्का ने कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया है कि पुराने सवारी साधन जिनका प्रयोग नहीं किया जा रहा है, कानून अनुसार निलामी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाए । सफाई की शुरुआत तो हो गई है इसे निरन्तरता देनी होगी । उन्होंने यह भी कहा कि स्वस्थ होने के सभी को सफाई में विशेष ध्यान देनी चाहिए । उन्होंने कहा कि “कल के दिन में मन्त्रालय स्वच्छ और सफा है यह अनुभूति आम सेवाग्राही भी महसूस करें ।” ऐसा वातावरण बनाएं ।
मन्त्रालय के सहसचिव शम्भुप्रसाद मरासिनी ने बताया कि मंत्री के नेतृत्व में हुए सफाई से मंत्रालय के सभी कर्मचारियों को हौसला प्रदान हुआ है । उन्होंने आने वाले दिन में भी इसे निरन्तरता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की । उन्होंने यह भी कहा कि केवल मंत्रालय में ही सफाई का नहीं वरन पूरे देश के मन्त्रालय अन्तर्गत के कार्यालय में भी सफाई को प्राथमिकता देनी होगी । इसे योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने का भी उल्लेख किया ।