राष्ट्रीय विपद् जोखिम न्यूनीकरण तथा व्यवस्थापन प्राधिकरण द्वारा उच्च सतर्कता अपनाने का आग्रह
काठमांडू, असोज १६ – राष्ट्रीय विपद् जोखिम न्यूनीकरण तथा व्यवस्थापन प्राधिकरण ने आज से बागमती, कोशी सहित के कुछ स्थानों में भारी बारिश होनी की संभावना को देखते हुए उच्च सतर्कता अपनाने का आग्रह किया है ।
१८ गते तक भारी बारिश की संभावना है । प्राधिकरण ने कहा है कि ‘असोज १० गते से हुई भारी बारिश ने कई स्थानों पर जमीन को ढ़क दिया है । हो सकता है कि बारिश कम भी हो लेकिन बड़े भूस्खलन और किसी नदी में अचानक से बाढ़ आने का खतरा है ।’
प्राधिकरण ने अपनी सूचना द्वारा यह भी आग्रह किया है कि यात्रा के क्रम में सावधानी अपनाए तथा भारी बारिश के समय सुरक्षित स्थान में सवारी रोककर जोखिम को से बचते हुए यात्रा करें ।