लुम्बिनी प्रदेश के प्रदेश प्रमुख अमिक शेरचन की स्वास्थ्य स्थित गम्भीर, आईसीयू में उपचार जारी

अमिक शेरचन, फाईल तस्वीर

काठमांडू, २७ अप्रील । लुम्बिनी प्रदेश के प्रदेश प्रमुख अमिक शेरचन की स्वास्थ्य स्थित गम्भीर हो गई है । प्राप्त सूचना अनुसार गत बिहिबार से ललितपुर स्थित नेपाल मेडिसिटी अस्पताल में उनका उपचार हो रहा है । उनको आईसीयू में भर्ती की गई है । उपचार में संलग्न चिकित्सकों का कहना है कि दो दिनों से आईसीओं में उपचारत उनकी स्थिति सुधारउन्मुख है, लेकिन पूर्ण ठीक नहीं हो पाया है ।
प्रदेश प्रमुख शेरचन ८० साल उम्र के हैं और न्यूरो संबंधी समस्या से पीडित हैं । बताया गया है कि लुम्बिनी में रहते ही उनकी बाया हाथ में समस्या आ गई थी, हाथ नहीं चल रहा था । अचानक बाया हाथ में समस्या आने के कारण उनको काठमांडू लाया गया है । चिकित्सकों का कहना है कि उनकी मस्तिष्क की बाया साइट का नशा ब्लक है, अप्रेशन के बाद हाथ तो चलता है, लेकिन अंगूली नहीं चल रही है ।

Source : https://www.himalini.com/178298/14/27/04/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587