वैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव में कथा वाचन के अन्तिम दिन ७० लाख से अधिक रकम संकलन

नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला की डुडुवागाँवपालिका वार्ड नं.५ स्थित राप्तीनदी कीे सिधनियाँ घाट में प्रस्तावित वैकुण्ठधाम सिधनियाघाट निर्माण कार्य हेतु सहयोगार्थ नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.९ रामलीला में हो रही वैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव में कथा वाचन की अन्तिम में७० लाख से अधिक रकम संकलन हुआ है आयोजक ने जानकारी दी है ।

आज कार्तिक ३० गते समापन सहित आध्यात्मिक प्रवचन जारी होगी तो दाताओं ने अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थलमा उपस्थित भएर दान गरेका थिए । आयोजकले दान लिने तथा प्रवचनको कार्यक्रम भोलि पनि जारी रहने जनाएको छ । 

कथा वाचन की सात वीं दिन भूमी दान सहित ७० लाख रुपैयाँ से दान रकम संकलन हुआ है महोत्सव आयोजक समिति के आर्थिक उपसिमिति के संयोजक कृष्णप ्रसाद श्रेष्ठ ने जानकारी दी है  सातवीं दिन की कथावाचन के बीच सरोज चौधरी और अजित कुमार शर्मा ने रु  १० लाख रुपैयाँ और  १० लाख दान किये थे । आर्थिक संयोजक कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ की ओर से ५ लाख ११ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ प्रदान किया गया है, अशोक श्रेष्ठ की ओर से ५ लाख रुपैया प््दान कियना गया है, टोपबहादुर थापा ने १ लाख ५१ हजार रुपैयाँ बैकुण्ठधाम निर्माण कार्य के लिये दान किये हैं ।
अइसे ही वरिष्ठ अधिवक्ता ध्रुव बस्याल की ओर से १ लाख २१ हजार १ सौ २१ रुपैयाँ प्रदान किया गया है, फत्तेबाल आँखा अस्पताल क प्रमुख डा. कौशलकुमार वर्मा की ओर से १ लाख २१ हजार रुपैयाँ प्रदान किया गया है, सुमनरसीमा गौतम की ओर से १ लाख ११ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ प्रदान किया गष्या है, आदर्श माध्यमिक विद्यालय की ओर १ लाख ११ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ प्रदान किया गया है, भ्यू सिद्धार्थ होटल नेपालगञ्ज की ओर से १ लाख ११ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ प्रदान किया गया है, पानस फर्मास्युटिकल्स की ओर से १ लाख ११ हजार दान प्रदान किया गया है आयोजक ने जनाया है । 

इसी तरह सुरेन्द्रकुमार कुर्मी की ओर से ६१ हजार ५ सौ ५५ रुपैयाँ प्रदान किया गया है । वैकुण्ठधाम सिधनियाघाट निर्माण कार्य के लिये ५५ हजार ५ सौ ५५ रुपैयाँ दान करने वालों में  इ. तिर्थप्रसाद श्रेष्ठ और मिठु श्रेष्ठमीना और मुकुट ढकाल, कुलराज राजभण्डारी, बिनम कुमार शर्मा रहें है । विजय गुप्ता की ओर से ५५ हजार ५ सौ ५५ रुपैयाँ प्रदान किये है । 

अइसे ही ड.जीराज शाक्य की ओर से ५२ हजार रुपैयाँ, विष्णुप्रसाद श्रेष्ठ और सरिता श्रेष्ठ की ओर से ५१ हजार ५ सौ ५५ रुपैयाँ दान किया गया है । ५१ हजार १ सौ ११ दान करने वालों में सुरेन्द्रकुमार शर्मा और बुद्धिप्रसाद अधिकारी रहें हैं । यज्ञबहादुर शाक्य और रत्ना श्रेष्ठ की ओर से ५१ हजार १ सौ ५ प्रदान किया गया है ।

महायज्ञ में ५१ हजार दान करनेवालों शिखा एकेडेमी कोहलपुर, नेपालगञ्ज बार एशोसियसन, तिरुपति बालाजी मन्दिर व्यवस्थापन समिति तथा आमा समूह, जयबहादुर खत्री, अनिता टिबडेवाल, रामचन्द्र गोयल, कैलाशचन्द्र शर्मा और मारवाडी युवा मञ्च रहें हैं । हुलाकी सडक निर्देशनालय, नेपालगञ्ज योजना कार्यालय की ओर से ३७ हजार ३ सौ ३१ रुपैयाँ, ब्राहमण समाज नेपालगञ्ज की ओर २८ हजार १ सौ ५ प्रदान किया गया था । 

 कथा वाचन की क्रम में बालबालिकाएँ ने भी दान किया था । महायज्ञ में आये हुये ४ बर्षीय देवांश श्रेष्ठ की ओर से ११ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ प्रदान किया गया था, ४ बर्षीय आरभ और ९ बर्षीय आर्य श्रेष्ठ की ओर से ११ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ प्रदान किया गया था, आध्या श्रेष्ठ की ओर से ११ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ दान प्रदान हुआ है आयोजक ने जनाया है । २५ हजार बराबर की दान करने वालों में एक सौ से अधिक दाताऔं रहें हैं । शिलालेख में नाम लिखाने के लिये ११ हजार से अधिक रकम जमा करने वालों की संख्या ५ सौ से अधिक दाताओं यज्ञस्थल में आये थे आर्थिक संयोजक कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ ने बताया है । इसी तरह बाँके जिला में कार्यरत सरकारी कार्यालय तथा कर्मचारियों की ओर से प्रमुख जिल्ला अधिकारी खगेन्द्रप्रसाद रिजाल के नेतृत्व में दान करने की प्रतिबद्धता प्राप्त हुआ था महोत्सव को सरकारी निकाय समन्वय उपसमिति के संयोजक तथा कर्मचारी मिलन केन्द्र के अध्यक्ष गोबिन्द प्रसाद पाण्डे ने जानकारी दी है । 

सिधनियाघाट  में दाहसँस्कार करने की घाट सहित की संरचना निर्माण  करने की  उद्देश्य की साथ आध्यात्मिक महोत्सव शुरु हुआ था । आध्यात्मिक महोत्सव कात्तिक ३० गते तक सञ्चालन होगी संयोजक डा शुरेसकुमार कानौडिया ने बताया । आज ही प्रस्तावित वैकुण्ठधाम सिधनियाघाट निर्माण कार्य हेतु सहयोगार्थ नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.९ रामलीला में हो रही वैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव समापन होगी ।

Source : https://www.himalini.com/189039/20/15/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a3%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a0%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25ae-5