श्री एयरलाइंस का आज से काठमांडू-भरतपुर-काठमांडू रूट पर उड़ान

चितवन.

श्री एयरलाइंस आज से   काठमांडू-भरतपुर-काठमांडू रूट पर उड़ानें शुरू करने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 80 सीटों वाले Q400-8 विमान के साथ उड़ानें शुरू करने जा रही है।

कंपनी के कॉरपोरेट डायरेक्टर अनिल मानंधर ने कहा, ”हमने शुक्रवार से चार्टर्ड उड़ानें और 23 अक्टूबर से नियमित उड़ानें तैयार की हैं.”

रनवे छोटा होने के कारण जहाज की सभी सीटों पर यात्रियों को ले जाना संभव नहीं है। एक बार में 50 से 60 यात्रियों को उड़ाने की योजना है.

उनके मुताबिक एक तरफ का किराया 4500 रुपये निर्धारित किया गया है. वर्तमान में बुद्ध एयर भरतपुर-काठमांडू-भरतपुर मार्ग पर एटीआर-42 के माध्यम से प्रतिदिन नौ उड़ानें संचालित कर रहा है।

Source : https://www.himalini.com/186599/08/04/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a0