सुदूरपश्चिम में जनमत पार्टी को दी गई समर्थन एकीकृत समाजवादी ने किया वापस

काठमांडू, १६ अप्रील । सुदूरपश्चिम प्रदेश में मुख्यमन्त्री के लिए जनमत पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मणकिशोर चौधरी को दी गई समर्थन नेकपा एकीकृत समाजवादी ने वापस लिया है । नेकपा एकीकृत समाजवादी सुदूरपश्चिम संसदीय दल के नेता दीर्घ सोडारी ने आज मंगलबार प्रदेशप्रमुख नाजिर मियाँ से मिलकर समर्थन वापसी संबंधी पत्र दिया है ।
नेपाली कांग्रेस के मुख्यमन्त्री कमल शाह ने पद से इस्तिफा देने के बाद प्रदेश प्रमुख मियाँ १० दिनों के भीतर नये मुख्यमन्त्री के लिए दाबेदार पेश करने के लिए कहा था । निर्धारित समयावधि में नेपाली कांग्रेस की समर्थन में नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के लक्ष्मणकिशोर चौधरी और एमाले–माओवादी पार्टी के समर्थन में नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के ही कैलाश चौधरी ने मुख्यमन्त्री पद के लिए दावेदार पेश किया था ।
पछिले दिन एकीकृत समाजवादी पार्टी सात प्रदेशों में से एक प्रदेश में मुख्यमन्त्री पद के साथ संघीय सरकार से बार्गेनिङ कर रही थी । संघ के मुख्य साझेदार नेकपा एमाले और माओवादी केन्द्र के साथ सहमति ना होने के कारण नेकपा एकीकृत समाजदी ने प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस द्वारा समर्थन प्राप्त लक्ष्मणकिशोर चौधरी को समर्थन करने का निर्णय लिया था । सरकार में सहभागिता संबंधी विषयों के लेकर ही नागरिक उन्मुक्ति पार्टी विभाजन की ओर उन्मुख है ।

Source : https://www.himalini.com/177762/15/16/04/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0