अस्थायी आवास के बारे में निर्णय के लिए मन्त्रिपरिषद् बैठक बुलाई गई

काठमांडू, असोज १८ – आज अपराह्न ५ बजे मन्त्रिपरिषद् की बैठक बुलाई गई है । ये जानकारी एक मंत्री ने दी है । आज की बैठक में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी आवास के निर्माण पर निर्णय लिया जा सकता है ।
मन्त्री ने कहा कि ‘ये नियमित बैठक है । कल सार्वजनिक छुट्टी होने के कारण आज बैठक बुलाई गई है’, ‘वैसे एजेन्डा के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा गया है । बाढ़ प्रभावित लोगों को अस्थायी आवास के प्रबन्ध के बारे में चर्चा या निर्णय लिया जा सकता है ।’
सरकार बाढ़ से बेघर हुए लोगों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था करेगी । लेकिन इस प्रस्ताव पर मंत्रिपरिषद् से निर्णय नहीं हुआ है ।

Source : https://www.himalini.com/186617/13/04/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25a8