ओली सरकार के सौ दिन, जनता के लिए कष्टकर, माओवादी नेतृ सुवेदी
काठमांडू, २६ अक्टूबर । नेकपा माओवादी केन्द्र के नेतृ यशोदा सुवेदी ने कहा है कि ओली सरकार के सौ दिन जनता के लिए कष्टकर साबित हुआ है । आज शनिबार माओवादी केन्द्र की ओर से काठमांडू में आयोजित खबरदारी सभा को सम्बोधन करते हुए उन्होंने ऐसा दावा किया है । सुवेदी का मानना है कि कांग्रेस–एमाले गठबन्धन जनता के लिए नहीं, भ्रष्टाचारियों को संरक्षण करने के लिए है ।
नेतृ सुवेदी ने कहा कि आम जनता बाढ़ और प्राकृतिक प्रकोप से आक्रान्त हैं, लेकिन सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण करने में लगी है और जनता को अधिक पीड़ा मिल रही है । उन्होंने आगे कहा– ‘इसीतरह नेपाली जनता की भाग्य और भविष्य के प्रति खेलवाड किया जाता है तो जनता चूप रहनेवाली नहीं हैं ।’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार परिवर्तन विरोधी काम में भी लगी हुई है ।
लेकिन नेतृ सुवेदी ने चेतावनी दी है कि माओवादी पार्टी जनता चाहत, अधिकार के विरुद्ध होनेवाला हर गतिविधि के विरोधी है और इसका सशक्त प्रतिकार किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भू–माफिया और भ्रष्टाचारियों के साथ मिला हुआ है ।