कैलाली में साढ़े ४ लाख के अवैध सामान सहित ६ भारतीय हुए गिरफ्तार

काठमांडू, कार्तिक ८ – कैलाली में साढेÞ चार लाख से ज्यादा के अवैध सामान सहित ६ भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है । सुदूरपश्चिम प्रदेश पुलिस कार्यालय धनगढ़ी, जिला पुलिस कार्यालय कैलाली और अधीनस्थों से तैनात पुलिस की टीम ने विभिन्न स्थानों से तस्करी कर लाए गए सामानों को बरामद किया है ।
कैलाली के प्रमुख प्रहरी उपरीक्षक(एसपी) पदमबहादुर बिष्ट ने भारत से जुडेÞ एक नाका से भन्सार से धोखा कर चार लाख ६५ हजार ८१० रुपये के लगभग का सामान बरामद करने की जानकारी दी है । उनके अनुसार अवैध सामान सहित भारत के लखिमपुर खिरी तिकुनिया गाँव के ३० वर्षीय गुल्ला सिंह के साथ ६ लोगों को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार होने वाले में ४५ वर्षीय ईब्राहिम खान, २१ वर्षीय सुसिल कुमार, २६ वर्षीय अमिल खान, २५ वर्षीय समिर खान और २६ वर्षीय साहिल खान है । उन सभी को कारवाई के लिए भन्सार कार्यालय में भेजा गया है ।
बरामद सामान मध्ये टीकापुर नगरपालिका–८ के बटनपुर से तीन लाख ९० हजार बराबर की सुर्तीन्य पदार्थ, जूत्ता, चप्पल, माला, साइकिल के साथ अन्य सामान है । धनगढ़ी उपमहानगरपालिका–४, १२ और १५ से ७४ हजार ९८० रुपये बराबर का कपडा और बच्चों के खिलौना भी बरामद किए जाने की पुलिस ने जानकारी दी है ।

Source : https://www.himalini.com/187859/08/24/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a2%25e0%25a4%25bc%25e0%25a5%2587-%25e0%25a5%25aa-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2596-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585



Related Posts