छठ का तीसरा दिन – आज अस्त होते सूर्य की उपासना
काठमांडू, कार्तिक २२ – भगवान सूर्य को समर्पित छठ पर्व का आज तीसरा दिन यानी आज शाम को अस्त होते सूर्य की उपासना की जाएगी । चार दिनों तक चलने वाले इस छठ पर्व के तीसरे दिन को बहुत ही खास माना जाता है । इस दिन छठी माता के साथ ही डूबते सूर्य को अर्घ्य भी दिया जाता है । इस दौरान व्रत करने वाली महिलाएं ठंडे पानी में खड़ी रहती हैं और परिवार की सुख–समृद्धि के लिए कामना करती हैं ।
छठ पर्व के तीसरे दिन आज महिलाएं अपने पास की नदी, नहर, पोखर या जो बहुत ज्यादा बाहर नहीं निकलना चाहते हैं वो अपने घर के आंगन में ही एक गडढ़ा बनाकर उसमें पानी भरकर खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य देंगी । बांस से बनी उनकी व्रत की टोकरी में चावल का कसार, लड्डू, गन्ना, ठेकुआ, फल, मूली, बड़ा नींबू, केला आदि और भी बहुत कुछ सामान रखे होते हैं । सूर्यास्त के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद विधिवत तरीके से यह सामग्री अर्पित की जाती है । अर्पण के बाद उस सामग्री को घर ले जाकर प्रसाद के रूप में बांटा जाता है । हर क्षेत्र अनुसार बदलाव होता है । जैसे कहीं कहीं पहले ही दिन के बने ठेकुआ चढ़ाया जाता है और कहीं कही सप्तमी की सुबह ही ठेकुआ बनाया जाता है और उसे उगते सूर्य को चढ़ाया जाता है ।