महाशाखा की मौसमविद् प्रतिमा मानन्धर ने कहा कि इस सप्ताह के भीतर मानसून बाहर हो जाएगा । विगत में भी मानसून बाहर होने के बाद हल्की या मध्यम बारिश होती रही है ।
उन्होंने कहा कि इसबार मानसून के बाहर जाने का समय और दशहरा एक ही समय में हो गया है । मानसून के बाहर होने, पश्चिमी वायु और स्थानीय वायु प्रभाव के कारण हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है । उन्होंने कहा कि इसबार दशहरे के समय में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है ।