दशहरे में भी हल्की या मध्यम बारिश की संभावना

काठमांडू,असोज २१ – जल तथा मौसम विज्ञान विभाग, मौसम पूर्वानुमान महाशाखा ने जानकारी दी है कि इस बार दशहरा में भी बारिश होने की संभावना है । विभाग के अनुसार रविवार से सुदूरपश्चिम और कर्णाली प्रदेश से बाहर हो मानसून देशभर से बाहर हो जाएगा ।

महाशाखा की मौसमविद् प्रतिमा मानन्धर ने कहा कि इस सप्ताह के भीतर मानसून बाहर हो जाएगा । विगत में भी मानसून बाहर होने के बाद हल्की या मध्यम बारिश होती रही है ।
उन्होंने कहा कि इसबार मानसून के बाहर जाने का समय और दशहरा एक ही समय में हो गया है । मानसून के बाहर होने, पश्चिमी वायु और स्थानीय वायु प्रभाव के कारण हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है । उन्होंने कहा कि इसबार दशहरे के समय में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है ।

Source : https://www.himalini.com/186896/15/07/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af