नेकपा एस ने उम्मीदवार का नाम सिफारिश करने के लिए प्रदेश कमिटी को दिया निर्देशन
काठमांडू, कार्तिक २३ – नेपाल कम्यूनिष्ट पार्टी (एकीकृत समाजवादी) ने आगामी मंसिर १६ गते को होने जा रही स्थानीय तह उपनिर्वाचन के लिए उम्मीदवार के नाम का सिफारिश करने के लिए संबन्धित प्रदेश कमिटी को निर्देशन दिया है ।
पार्टी ने स्थानीय तह के आवश्यकता को समझने वाले, अनुभवी, साङ्गठनिक क्षमता वाले, जनता की समस्या का समाधान कर सकने तथा विकास–निर्माण का काम करने की क्षमता रखने वाले नेताओं की पहचान कर कात्तिक मसान्त के भीतर सिफारिश करने के लिए संबन्धित प्रदेश को निर्देशन दिया है । यह जानकारी सचिव सोमप्रसाद पाण्डेय ने दी है ।
निर्वाचन आयोग ने मंसिर २ गते मनोनयन दर्ता करने की समय सीमा तय की है । जिला समन्वय समिति के प्रमुख दो, गाँवपालिका अध्यक्ष दो, उपाध्यक्ष चार, नगरपालिका प्रमुख एक, उपप्रमुख एक और वडाध्यक्ष ३४ कर कुल ४४ रिक्त पद के लिए उक्त दिन निर्वाचन होगा ।
पाण्डेय ने बताया कि पार्टी समान विचारधारा के पार्टी से सहकार्य तो करेंगे लेकिन सत्तारुढ़ दलों के साथ चुनावी गठबंधन नहीं करेंगे । यह स्पष्ट है ।