परराष्ट्रमंत्री राणा ने किया दोहा में द्विपक्षीय मुलाकात

काठमांडू, असोज १८ – कतार के दोहा में आयोजित एशिया कॉअपरेशन डॉयलग (एसीडी) के तीसरे सम्मेलन में नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही परराष्ट्रमन्त्री आरजू राणा देउबा वहां विभिन्न द्विपक्षीय बैठकें कर रही है ।
इस सम्मेलन के ‘साइडलाइन’ में परराष्ट्रमन्त्री राणा ने गुरुवार विभिन्न देश के उपप्रधानमन्त्री, विदेशमन्त्री एवम् मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय भेटवार्ता की है । सम्मेलन में एसिडी समूह में आबद्ध एशियाली राष्ट्रों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, विदेशमंत्री तथा मंत्रियों की सहभागिता रही ।

इस सम्मेलन को सम्बोधन करने के बाद मंत्री डा राणा गुरुवार किर्गीज गणतंत्र के उपप्रधानमन्त्री एदिल बैसालभ, म्यानमार के उपप्रधानमंत्री तथा विदेशमंत्री यु थान स्वे, साउदी अरेबिया के युवराज एवं विदेशमंत्री फाइसल बिन फराह अल साउद से मुलाकात की । इसी तरह मंत्री डा राणा से संयुक्त अरब अमिरात के वैदेशिक व्यापार सम्बन्धी राज्यमंत्री डा थानी अहमद अल जियोदी ने भी शिष्टाचार मुलाकात की है ।
इन सभी मुलाकातों में आपसी हित और रुचि के विविध विषयों के साथ ही आगामी दिन में और सम्बन्ध विस्तार और सहकार्य के बारे में बातचीत हुई थी ।
परराष्ट्रमंत्री राणा कनाडा के टोरन्टो में आयोजित विश्व के महिला विदेशमंत्रियों की बैठक, अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्रसङ्घ की ७९ वीं महासभा और कतार के दोहा में आयोजित एसिडी के तीसरे सम्मेलन में भाग लेकर शुक्रवार दोहा से स्वदेश वापस लौट रही है ।

Source : https://www.himalini.com/186601/10/04/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a3%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587