मां अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के माध्यम से अनुराग गुप्ता ने गरीबों को कराया भोजन


जनकपुरधाम/ मिश्री लाल मधुकर ।जरूरतमंद को भोजन कराना और उसकी सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य होता है। इस कार्य के लिए हर व्यक्ति आगे होता है, ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी उद्देश्य से मधुबनी जिले के जयनगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन का उद्देश्य है कि जयनगर शहर में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए दर-दर न भटके। हर जरूरतमंद को भोजन मिल पाए। जयनगर के युवाओं ने लगभग चार वर्ष पहले कोरोना संकट के समय माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी। लेकिन, अब धीरे-धीरे इस माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने पिछले 1554 दिनों से अनवरत जरूरतमंदों के लिए जयनगर में लंगर लगाकर नि:शुल्क भोजन प्रतिदिन करवा रहे है। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के जरिए गरीब भूखे लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं। कोरोना संकट में शुरू हुआ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन अब हर गरीब और असहाय लोगों की भूख मिटा रहा है। अब माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से नई पहल करते हुए शहर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जन्मदिन हो या पुण्यतिथि लोगों से अपील की जा रही है कि व्यर्थ खर्चा करने के बजाय आप इन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें। लोग भी इनकी मदद के लिए आगे आए हैं।
इसी कड़ी में जयनगर शहीद चौक निवासी समाजसेवी सह पत्रकार व मोबाइल व्यवसाई अनुराग गुप्ता ने अपने सुपुत्र के पहला जन्मदिन के अवसर पर गरीब,असहाय लोगों के बीच निःशुल्क भोजन वितरण किया गया।
इस मौके पर इनका पुरा परिवार एवं संस्था के सदस्यों के अलावा कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Source : https://www.himalini.com/186630/17/04/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a3%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2580