स्पेन में आई बाढ़ से अब तक १५७ लोगों की मृत्यु
काठमांडू, कार्तिक १६ – स्पेन में आई भीषण बाढ़ से अब तक १५७ लोगों की मृत्यु हो चुकी है । रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आपदा ने घरों को तबाह कर दिया है और परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है ।
स्पेन में हो रहे लगातार बारिश से बाढ़ आ गई है । इस बाढ़ ने पूर्वी स्पेन में भयंकर तबाही मचाई है । अब तक १५७ लोगों की मृत्यु हो चुकी है । बचाव दल अभी भी लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है । बताया जा रहा है कि ये तबाही पिछले पांच दशकों में यूरोप की सबसे खराब आपदा बन सकती है ।
मंत्री एंजेल विक्टर टोरेस ने बताया कि स्पेन के पूर्वी क्षेत्र वालेंसिया और आसपास के प्रांत अल्बासेटे और कुएनका प्रांतों में भारी बारिश हुई है, अब तक कुल १५७ लोग मारे गए हैं । अभी यह अंक और भी बढ़ सकता है क्योंकि दर्जनों लोग लापता हैं ।
इस भीषण बाढ़ के समय में भी लोग राजनीति करने से नहीं चूक रहे हैं । इस तबाही के समय में ही राजनीति जारी है । विपक्षी नेता मैड्रिड में केंद्र सरकार पर लोगों को चेतावनी देने और रेक्स्यू टीम को धीमी गति से भेजने और धीरे काम करने का आरोप लगा रहे हैं । जिसके बाद आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि नागरिक सुरक्षा उपायों की जिम्मेदारी क्षेत्रीय अधिकारियों की थी ।