स्वदेश वापस हो गए अर्थमन्त्री पौडेल

काठमांडू, ३१ अक्टूबर । उपप्रधानमन्त्री तथा अर्थमन्त्री विष्णुप्रसाद पौडेल अमेरिका से स्वदेश वापस हो गए हैं । अमेरिका में आयोजित विश्व बैंक समूह और अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की वार्षिक बैठक में सहभागिता के लिए अर्थमन्त्री पौडेल उहाँ पहुँच गए थे । स्वदेश लौटते वक्त अर्थमन्त्री पौडेल को त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल के राजश्व सचिव दिनेश कुमार घिमिरे ने स्वागत किया ।
अमेरिका रहते वक्त अर्थमन्त्री पौडेल ने विश्व बैंक, एसियाली विकास बैंक और अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम के उच्च पदाधिकारी के साथ व्यक्तिगत रुप में भेटवार्ता किया है । बताया गया है कि भेटवार्ता के दौरान द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय हित को लेकर चर्चा हुई है । मन्त्री पौडेल कार्तिक ५ गते नेपाल से अमेरिका पहुँच गए थे ।

Source : https://www.himalini.com/188296/11/31/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%258f-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a5%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d