14 जिलों को संकटग्रस्त घोषित किया गया
आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन कार्यकारी समिति की बैठक में पिछले सप्ताह बारिश और उससे हुई क्षति की समीक्षा के बाद 14 जिलों को संकटग्रस्त घोषित किया गया है.
संयुक्त सचिव वसंत अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सिंहदाबार स्थित जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यालय में गृह मंत्री रमेश लेखक की अध्यक्षता में हुई बैठक में काठमांडू घाटी समेत कुछ जिलों को संकटग्रस्त घोषित करने का निर्णय लिया गया.
उन्होंने कहा, ”ताप्लेजंग, काभ्रे, पांचथर, काठमांडू, ललितपुर, संखुवासभा, भक्तपुर सोलुखुम्बु, दोलखा, सिंधुली, रामेछाप, मकवानपुर, सिंधुपालचोक और धादिंग जिले अधिक प्रभावित हुए। इन जिलों में संकटग्रस्त जिले घोषित किये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर संख्या निर्धारित करने पर चर्चा चल रही है और चर्चा के बाद संख्या निर्धारित की जायेगी.