अन्नकूट आज, जनकपुरधाम के सभी मठ मंदिर में वनाये जा रहे विभिन्न प्रकार के व्यंजन
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । आज अन्नकूट पर्व है। सभी मठ मंदिरों में भगवान को 56प्रकार के भोग लगाने के लिए नाना प्रकार के व्यंजन की तैयारी की जा रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार 14बर्षवनवास के बाद प्रभु श्री राम, माता सीता तथा लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे।तब अयोध्यावासियों ने प्रभु श्री राम, माता सीता के लिए 56प्रकार के व्यंजन बनाते थे। तभी से अन्नकूट पर्व मनाया जाता है। जनकपुरधाम के जानकी मंदिर,राम मंदिर, राज देवी मंदिर ,झूलन कुंज,श्री गणिगोविंद बाबा मंदिर बेला,राम जानकी तेली कुट्टी सहित अन्य मठ मंदिरों में नाना प्रकार के व्यंजन बनाए जा रहे हैं।झूलन कुंज में तो प्रत्येक अन्न कूट पर्व में 351से अधिक प्रकार के व्यंजन का भोग लगता है। झूलन कुंज के महंत श्री राम प्रिया शरण जी महाराज ने जानकारी दी है। सभी मठ में शिष्यों का आना प्रारंभ हो गया है।