अयोध्या में तिलकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

अयोध्या/मिश्री लाल मधुकर । 18नवंबर को कारसेवक पुरम के परिसर में प्रभु श्री राम का तिलकोत्सव मिथिला विधि बिधान सभा में संपन्न हुई। इस शुभ अवसर पर दशरथ की भूमिका में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय थे।वही प्रभु श्री राम के भाई की भूमिका में अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी थे। वही सीता के भाई की भूमिका में मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह तथा जनकपुरधाम नगर पालिका के मेयर मनोज कुमार साह थे। अयोध्या तथा जनकपुरधाम से आए पंडितों ने तिलक कार्य संपन्न कराया। तिलकोत्सव के अवसर पर जनकपुरधाम से लाये गये 501भार को राम तीर्थ जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय को मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह को तिलक की सामग्री सौंपा। इस अवसर पर जनकपुरधाम से आए महिलाओं ने चंपत राय तथा विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंकज को जमकर गालियां दी। तिलकोत्सव में अयोध्या के साधु संत तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी कोएक भार तथा जानकी मंदिर की तस्वीर भेंट किया। कार्यक्रम में गृह , संचार, कानून मंत्री राज कुमार लेखी,स्वास्थ्य मंत्री शत्रुघ्न सिंह, वन-पर्यावरण मंत्री त्रिभुवन साह, उद्योग तथा पर्यटन मंत्री शकील अली मियां , बिधायक रूपा यादव मधेश स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान के कुलपति डॉ.अंकूर साह,उद्योग पति ओम सराफ को तिलकोत्सव के मंच से चंपत राय ने स्वागत किया।इस अवसर पर मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने मिथिला के तिलकोत्सव को इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया के माध्यम से दुनिया के लोग देखेंगे तथा जानेंगे। इससे अवध मिथिला का संबंध और प्रगाढ़ होगा।

Source : https://www.himalini.com/189173/18/18/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be