उगते सूरज अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन

काठमांडू, कार्तिक २३ – उगते सूरज को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया । छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तैयार खड़े मिले । उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने ३६ घंटे के निर्जला उपवास को पूरा किया । आज के इस उदित सूर्य की उपासना के साथ ही चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया । इससे पहले कल शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था ।
चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन तप और व्रत के माध्यम से हर साधक अपने घर–परिवार और विशेष रूप से अपनी संतान की मंगलकामना करता है । भगवान भास्कर का अर्घ्य देने के बाद घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने व्रतियों से सिंदूर उगवाया और प्रसाद भी प्राप्त किया ।

Source : https://www.himalini.com/188643/08/08/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2589%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%2598%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a5-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258b



Related Posts