उद्धार और राहत वितरण कार्य में लगे पुलिस निरीक्षक दिलबहादुर बडुवाल का निधन
काठमांडू, असोज २८ – विपद् के समय में उद्धार और राहत वितरण कार्य में काम कर करने वाले सशस्त्र पुलिस निरीक्षक दिलबहादुर बडुवाल का निधन हो गया है । असोज २८ गते सुबह नेपाल एपीएफ अस्पताल बलम्बु में उनका निधन हो गया है ।
विपद् ब्यबस्थापन के लिए सशस्त्र पुलिस बल ने गत असार २ गते काभ्रे जिला के पनौती नगरपालिका –५ आईटी पार्क में मानसून जन्य विपद् ब्यबस्थापन बेश स्थापना किया था । उसी बेश में सावन ३ गते से कमान्डर बडुवाल वही कार्यरत थे ।
पिछले समय असोज ११ गते से अविरल वर्षा के कारण काभ्रे के विभिन्न जगहों में हुए धनजन की क्षति में उद्धार के लिए उनके कमान्ड में सशस्त्र पुलिस बल निरन्तर काम कर रही थी । उक्त बेश से काभ्रे के रोशी, भूमिडाँडा, बेथानचोक, नार्केबजार, मंगलटार, कालढुंगा, बाल्टिङ आदि स्थानों में परिचालित थी ।
सशस्त्र पुलिस निरीक्षक बडुवाल को बुखार के साथ ही समस्या भी थी । जिसके बाद असोज २६ गते नेपाल एपीएफ अस्पताल बलम्बु में उन्हें भर्ना किया गया था । उपचार के ही क्रम में आज सुबह उनका निधन हो गया ।