एनपीएल – १६ देशों के ३७ खिलाड़ी एनपीएल खेलने आ रहे हैं

काठमांडू, मंसिर ५ – नेपाल क्रिकेट संघ (क्यान) द्वारा आयोजन किए जा रहे फ्रेंचाइज क्रिकेट प्रतियोगिता नेपाल प्रिमियर लीग (एनपीएल) खेलने के लिए १६ देश के खिलाड़ी नेपाल आ रहे हैं ।
मंसिर १५ गते से शुरु होने जा रहे लीग में सहभागी आठ टीम ने विभिन्न १६ देश के खिलाडि़यों को आबद्ध किया है । अभी तक ८ टीम में ३७ विदेशी खिलाड़ी आबद्ध हो चुके हैं । कुछ टीम में कुछ विदेशी खेलाडि़यों का अन्तिम निर्णय करना बाकी है ।
जिसमें इंग्लैंड से सर्वाधिक ८ खिलाड़ी हैं । इसी तरह अमेरिका से ४ खिलाड़ी एनपीएल  में खेलेंगे । वेस्टइंडिज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और स्कॉटलैंड से ३–३ खिलाड़ी को टीम ने आबद्ध किया है । २–२ खिलाड़ी को आबद्ध करने वाले देश में अफगानिस्तान, नीदरलैंड और नामिबिया हैं । भारत सहित आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रिका, ओमान, कनाडा, युएई और हांगकांग के १–१ खिलाड़ी एनपीएल  खेलेंगे ।
लीग में एक टीम से चार खिलाड़ी प्लेइङ–११ में रखने का प्रावधान है । इसी तरह टीम न्यूनतम ४ और अधिकतम ६ तक विदेशी खिलाड़ी से समझौता कर सकते हैं ।
टीम ने विदेशी खिलाडि़यों को आबद्ध तो किया हैं लेकिन अधिकांश खिलाड़ी के समझौता रकम को नहीं बताया गया है । एक सूचना अनुसार भारत के शिखर धवन ने एक खेल के लिए ३० हजार अमेरिकी डॉलर (४० लाख रुपये) लिया है । कर्णाली याक्स से न्यूनतम चार खेल के लिए समझौता किया है ।
लीग के लिए आस्ट्रेलिया के बेन कटिंग (लुम्बिनी लायन्स), न्यूजीलैंड का मार्टिन गप्टिल (विराटनगर किंग्स), न्यूजीलैंड के ही जिमी निशम (जनकपुर बोल्ट्स) जैसे चर्चित खिलाड़ी भी आ रहे हैं । इन खिलाडि़यों का समझौता रकम सार्वजनिक नहीं किया गया है ।
लीग में नेपाल के आठ मार्की खिलाड़ी २० लाख रूपया पाते हैं । इसी तरह ए क्याटागोरी के खिलाड़ी अधिकतम १५ लाख रुपये पाते हैं । अक्सन से टीम में आबद्ध हुए ८० नेपाली खिलाड़ी न्यूनतम २ लाख से लेकर अधिकतम १५ लाख तक पाते हैं । मार्की ८, अक्सन से आबद्ध ८० और स्थानीय खिलाड़ी ८ कुल मिलाकर एनपीएल  में नेपाल से कम से कम ९६ खिलाड़ी की सहभागिता होगी ।
विदेशी खिलाडि़यों की सूची
विराटनगर किंग्स – अकिब इल्यास (ओमान), मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड), निकोलास किर्टन (कनाडा), क्रिस सोल (स्कॉटलैंड), इस्मल आलम (अफगानिस्तान)
जनकपुर बोल्ट्स – जिमी निशम –न्यूजीलैंड), जोशुआ ट्रम्प (अमेरिका), शोएब मक्सुद (पाकिस्तान), मोहमद मोहसिन (पाकिस्तान), लाहिरू मिलन्था (अमेरिका)
चितवन राइनोज – रवी बोपारा (इंग्लैंड), मार्चन्ड डे लांग (दक्षिण अफ्रिका), हसन इसाखिल (अफगानिस्तान), जान निकोल लोफ्टी इटन (नामिबिया), ल्यूक मार्टिन बेनकेन्स्टाईन (इंग्लैंड)
काठमांडू गुर्खाज – नाथन सोउटर (इंग्लैंड), स्टेफन इस्किनाजी (इंग्लैंड), ड्यान डौथवेट (इंग्लैंड), माइकल लेभिट (नीदरलैंड्स), जेहार्ड एरासमस (नामिबिया)
पोखरा एभेन्जर्स – आन्द्रेस गौस (अमेरिका), बास डे लिडे (नीदरलैंड), म्याट क्रिचली (इंग्लैंड), रेमन राइफर (वेस्टइन्डिज), माइकल लिस्क (स्कॉटलैंड)
लुम्बिनी लायन्स – बेन कटिङ (आस्ट्रेलिया), उन्मुक्त चन्द (अमेरिका), टम मूर्स (इंग्लैंड), रेमन सिमन्ड्स (वेस्टइन्डिज)
कर्णाली याक्स – शिखर धवन (भारत), हुनेस तलात (पाकिस्तान), बाबर हायत (हांगकांग), चाडविक वाल्टन (वेस्ट इन्डिज)
सुदूरपश्चिम रोयल्स – ब्रान्डन मक्मलेन (स्कॉटलैंड), सेफ अलि जेब (इंग्लैंड), स्कट कुगेलेइन –न्यूजीलैंड), रोहन मुस्तफा (युएई)

 

Source : https://www.himalini.com/189303/20/20/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a5%25a7%25e0%25a5%25ac-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a5%25a9%25e0%25a5%25ad-%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2