एमाले द्वारा प्रचंड से चाइना कार्ड वाले बयान पर माफी मांगने की अपील
काठमांडू.16 नवम्बर
एमाले ने माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल प्रचंड के भारतीय अखबार ‘द हिंदू’ को ‘चाइना कार्ड’ को लेकर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है। प्रचंड ने प्रधानमंत्री और एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली और सरकार के बारे में अपनी टिप्पणियों में चीन कार्ड शब्द का इस्तेमाल किया था । एमाले ने इसकी कड़ी निंदा की है ।
एमाले के विदेश मामलों के विभाग के प्रमुख रघुवीर महासेठ ने शनिवार को एक बयान जारी कर द हिंदू के साथ एक साक्षात्कार में प्रचंड की टिप्पणियों की कड़ी निंदा की और उनसे अपनी टिप्पणियां वापस लेने और लोगों से माफी मांगने को कहा।
महासेठ की ओर से जारी बयान में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि चीन यात्रा के लिए ‘चाइना कार्ड’ का इस्तेमाल कर उन पर अपरिपक्वता दिखाने का आरोप लगाना बेबुनियाद और गैर-जिम्मेदाराना है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रचंड की टिप्पणियां नेपाल की संप्रभु छवि और विदेश नीति को गहरी चोट पहुंचाने वाली हरकत हैं.
एमाले ने कहा कि प्रचंड का यह बयान कि विदेश नीति छोटे-मोटे राजनीतिक झगड़ों का मामला नहीं है, न केवल निराधार है बल्कि नेपाल की अंतरराष्ट्रीय मान्यता के लिए भी हानिकारक है. यूएमएल ने कहा कि वह नेपाल और चीन के बीच संतुलित संबंध बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रचंड से अपने गैरजिम्मेदाराना बयान वापस लेने और नेपाली लोगों से माफी मांगने को कहा।