एमाले ने रास्वपा की गतिविधियों पर आपत्ति जताई

काठमांडू, कार्तिक ८ – सत्ता का नेतृत्व कर रहे दल नेकपा (एमाले) ने रास्वपा की गतिविधियों पर आपत्ति जताई है । एमाले ने कहा है कि रवि लामिछाने को गिरफ्तार कर अनुसन्धान का जो काम किया जा रहा है उसपर इसका असर हो सकता है ।।
एमाले का कहना है कि रास्वपा की गतिविधियों के कारण लामिछाने के अलावे औरों को लेकर जो अनुसन्धान हो रहा है उसपर प्रभाव पड़ रहा है । इसलिए इन गतिविधियों को नियन्त्रण करने के लिए सरकार का ध्यानाकर्षण कराया है ।
पार्टी महासचिव शंकर पोखरेल ने गुरुवार प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) द्वारा पोखरा में जो आन्दोलन हो रहा है उससे सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में गिरफ्तार हुए रवि लामिछाने तथा अन्य को लेकर हो रहे अनुसन्धान पर प्रभाव पड़ेगा ।
एमाले ने सरकार से अनुरोध किया है कि इस प्रकार की गतिविधि पर नियन्त्रण हो और स्वच्छ तथा निष्पक्ष न्यायिक निरूपण का वातावरण तैयार करना चाहिए ।

Source : https://www.himalini.com/187888/14/24/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf