काठमांडू समेत १२ जिलों में आज बाढ़ का खतरा

काठमांडू असोज १७ – बारिश के साथ–साथ आज देश के कुछ छोटी बड़ी नदियों में पानी का प्रभाव बहुत ज्यादा बढ़ने की संभावना है ।
आज पाँचथर, तेह्रथुम, इलाम, झापा, मोरङ, सुनसरी, दोलखा, सिन्धुपाल्चोक, काठमांडू, ललितपुर, भक्तपुर, काभ्रेपलाञ्चोक तथा आसपास के जिलें से होकर बहने वाली छोटी नदियों में आकस्मिक बाढ़ आने का पूर्वानुमान किया गया है । इन क्षेत्रों में उच्च सतर्कता अपनाने के लिए बाढ़ पूर्वानुमान महाशाखा ने आग्रह किया है । उदयपुर, रामेछाप, सिन्धुली, मकवानपुर, सप्तरी, सिरहा, धनुषा, गोरखा, नुवाकोट, धादिङ, कास्की, लमजुङ और आसपास के जिलें से होकर बहने वाली कुछ छोटी छोटी नदियों में भी बहाव बढ़ने का पूर्वानुमान किया गया है ।
महाशाखा ने जानकारी दी है कि कोशी, नारायणी, कमला, वागमती, पूर्वी राप्ती और इसकी सहायक नदियों में आज और कल जलसतह बहुत ज्यादा बढ़ सकता है ।

Source : https://www.himalini.com/186513/10/03/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a0%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%2582-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a5%25a7%25e0%25a5%25a8-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587