कावा वॉलीवॉल के उपाधि के लिए नेपाल और उज्वेकिस्तान का मुकाबला

काठमांडू, असोज २६ – सेन्ट्रल एशियन वॉलीवॉल एसोसिएशन (काभा) यु–२० पुरुष वॉलीवॉल चैंम्पियनशिप की उपाधि के लिए नेपाल आज उज्वेकिस्तान के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है ।

श्रीलंका के कोलम्बो में हो रहे फाइनल भिडन्त स्थानीय समय अनुसार दिन के ३ बजे से शुरु होगा । कल हुए लिग चरण के अन्तिम खेल में नेपाल ने तुर्कमेनिस्तान को ३–० के सीधे सेट में पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है ।
इससे पहले नेपाल ने श्रीलंका और मालदीव को समान ३–० के सीधे सेट में पराजित किया था । उज्वेकिस्तान के साथ ३–१ और कीर्गिस्तान से ३–२ सेट की हार भी देखनी पड़ी थी ।
नेपाल दूसरे स्थान में रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया है । उज्वेकिस्तान शतप्रतिशत जीत सहित पहले स्थान में रहकर फाइनल में पहुँचा है । समूह चरण में सभी खेल में उज्वेकिस्तान ने जीत हासिल की थी ।
श्रीलंका वॉलीवॉल फेडेरेशन द्वारा आयोजन किए गए उक्त प्रतियोगिता में आयोजक श्रीलंका सहित तुर्किमिनिस्तान, मालदीव, कीर्गिस्तान, उज्वेकिस्तान और नेपाल सहभागी हैं ।

Source : https://www.himalini.com/187270/10/12/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2589%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b2