गुल्जार–ए–अदब द्वारा मासिक गजल गोष्ठी का आयोजन
नेपालगन्ज / (बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला के उर्दू साहित्यकारों की उर्दू साहित्यिक संगठन गुल्जार–ए– अदब नेपालगञ्ज की नियमित मासिक गजल गोष्ठी उर्दू असोज २६ गते शनिवार को सम्पन्न हुआ है ।
गुल्जार–ए–अदब द्वारा मासिक गजल गोष्ठी प्रत्येक महीने के अन्तिम शनिवार को उर्दू साहित्यकारों द्वारा मासिक गजल गोष्ठी की आयोजन होते आ रही है । गुल्जार–ए–अदब के सचिव मोहम्मद मुस्तपा अहसन कुरैशी ने बताया ।
नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–११ भवानीवाग स्थित ईमाम बिन हम्बल विकास केन्द्र नेपालगञ्ज में गुल्जार–ए– अदब बाँके की आयोजन में असोज २६ गते शनिवार को उर्दू साहित्यकारों द्वारा “मुहब्बत बड़ाए सिकायत तमहारी” मिश्ररा पर आयोजित गजल गोष्ठी में गजल वाचन किये थे ।
ईमाम बिन हम्बल विकास केन्द्र नेपालगञ्ज के मौलाना अन्सर नेपालीद्वारा सञ्चालन किया गया गजल गोष्ठी में बयोबृद्ध उर्दू साहित्यकार सैयद असफाक रसूल हाशमी के अध्यक्षता में सम्पन्न गÞजल गोष्ठी में गुल्जार–ए–अदब के सचिव मोहम्मद मुस्तफा अहसन कुरैशी, मोहम्मद उमर हलवाई, हाफिज अहमद हुसैन, मेराज अहमद हिमाल, सामुदायिक रेडियो प्रसारक संघ के केन्द्रीय सदस्य मोहम्मद आरीफ अन्सारी, सैयद असफाक रसूल हाशमी, सुयेब अन्सारी, नूरुल हसन राई, मौलाना अन्सर नेपाली जैसे लोग गÞजल वाचन किये थे । वह साहित्यिक गÞजल गोष्ठी कार्यक्रम में बव्बु फारुकी, राशीद कमाल और जीलानी मेकरानी की सक्रिय सहभागिता रही थी ।